देहरादून : सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों पर पुलिस ने नजरें टेढी कर ली हैं। इसके अलावा स्कूल कालेज के आसपास तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट और बीड़ी जैसे तंबाकू उत्पाद बेचने वालों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है।
शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर पुलिस ने विधोली, पोधा, नंदा की चौकी, झाझरा , सुधोवाला , प्रेमनगर में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 12 दुकानदारों का चालान किया गया। इसके साथ ही धूम्रपान करने पर 40 लोगों के चालान काटे गए। इस दौरान पुलिस ने10,400/- रुपये का जुर्माना वसूला।