पुलिस टीम को आशीष देती रहीं तीनों बुजुर्ग
ऋषिकेश : तीर्थ करने ऋषिकेश आई तीन बुजुर्ग महिलाएं अपने साथियों से बिछड गईं। ऋषिकेश के नटराज चौक पर परेशान घूम रही तीनों बुजुर्ग महिलाओं पर पुलिस की नजर पडी तो वे उन्हें बूथ में ले आए। पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम मेवा, बतासी और मिश्री बताया। उन्होंने पुलिस को बताया कि नौरंगाबाद गुर्जरों की ढाणी तिलोडी हरियाणा की रहने वाली हैं, लेकिन वह जिले और थाने का नाम नहीं बता पाईं। बुजुर्ग महिलाओं ने कहा कि वह पढी लिखी नहीं हैं और न ही उनके पास मोबाइ्ल है।
बुजुर्गों ने पुलिस को बताया कि नीलकंठ महादेव के दर्शन के लिए गांव से 11 महिलाएं आई हैं। वाहन को कहीं पार्क करने के बाद वे सब नीलकंठ चले गए। वापसी में तीनों अपने साथियों से बिछड गईं। उन्हें यह भी नहीं पता कि वाहन कहां पार्क है। वह काफी घबराई हुई थी। पुलिस टीम ने उन्हें ढाढस बंधाया। पुलिस टीम ने गांव की तलाश के लिए गूगल का सहारा लिया। इसके बाद संबंधित थाने के बारे में जानकारी की गई तथा थाने में वार्ता कर महिलाओं के गांव के सरपंच से बात की गई। सरपंच ने वाहन के ड्राइवर का मोबाइल नंबर दिया। पुलिस टीम ने ड्राइवर से बात की तो पता चला कि वे भी तलाश कर रहे थे। वाहन आइडीपीएल में पार्क था। तीनों बुजुर्ग महिलाओं को थाने की गाड़ी से आईडीपीएल पार्किंग में ले जाक साथियों से मिलवाया गया। साथियों से मिलकर तीनों काफी खुश हुई तथा पुलिस कर्मियों के सर पर हाथ फेरकर उन्हें आशीष से नवाजा।