सतपुली (पौडी) : सतपुली के पास दंगलेश्वर महादेव की ओर गए तीन युवक वहां नदी के किनारे फंस गए। इनमें से दाेे युवक हरिद्वार और एक पौडी का था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर सूचना पर SI सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF टीम ने तीनों युवकों को रस्सी के सहारे (रोप रिवर क्रॉसिंग तकनीक) तीनों को सकुशल नदी पार कराकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।
युवकों का विवरण:-
1. अंकित ज़ख्मोला सन ऑफ़ देवी प्रसाद, 29 वर्ष, निवासी यमकेश्वर, पौड़ी।
2. शुभम सेमवाल सन ऑफ शिव कुमार, 30 वर्ष, निवासी बारसोली हरिद्वार।
3. गुरजोत सन ऑफ़ तेज सिंह, 29 वर्ष, निवासी ज्वालापुर हरिद्वार।