– चकराता ब्लाक की बीडीसी सीट चातरा से रीना राजगुरु के प्रथम निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित होने पर ग्रामीणों ने मनाया जश्न
– वर्ष 2014 के पंचायत चुनाव में शीतल राजगुरु बनी थी चातरा-हनोल पंचायत की प्रथम निर्विरोध ग्राम प्रधान
– वर्ष 2019 के पंचायत चुनाव में प्रधान बने हरीश राजगुरु ने रिकार्ड मतों से जीत का परचम लहराया
विकासनगर (देहरादून) : जौनसार बावर के प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल ग्राम हनोल निवासी महासू देवता मंदिर के प्रतिष्ठित राजगुरु परिवार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लगातार तीसरी बार सफलता अर्जित कर हैट्रिक जमाई। पंचायत चुनाव में चकराता ब्लाक की बीडीसी सीट चातरा से रीना राजगुरु निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित होने पर स्थानीय लोगों ने ढोल बाजे के साथ बीडीसी मेंबर का हनोल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। करीब 1200 ग्रामीण मतदाताओं की दो ग्राम पंचायतें चातरा-हनोल व पुरटाड पंचायत की बीडीसी सीट चातरा से पहली बार निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य बनने का गौरव रीना राजगुरु ने प्राप्त कर नया रिकार्ड बनाया। इससे पहले यहां कोई भी निर्विरोध बीडीसी मेंबर नहीं बन पाया। वर्ष 2014, 2019 व 2025 के पंचायत चुनाव में स्थानीय लोगों ने लगातार तीसरी बार राजगुरु परिवार पर अपना भरोसा जताया ।
प्रसिद्ध श्री महासू देवता मंदिर हनोल के राजगुरु परिवार की शांठीबिल व पांशीबिल क्षेत्र में अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हनोल निवासी देवता के राजगुरु परिवार की बड़ी बहू रीना राजगुरु ने बीडीसी सीट चातरा से क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नामांकन किया। एकल नामांकन के चलते विकासखंड चकराता के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-01 बीडीसी सीट चातरा से रीना राजगुरु निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित होने पर दो पंचायतों से जुड़े दस गांवों के लोगों ने ढोल बाजे के साथ जौनसारी तांदी नृत्य की प्रस्तुति से जीत की खुशी मनाई और सभी परिवारों में मिठाई बांटी।
चकराता ब्लाक में बीडीसी की कुल 40 सीटें निर्धारित है। चकराता ब्लॉक की चातरा सीट से पहली बार निर्विरोध बीडीसी सदस्य बनने का गौरव प्राप्त कर रीना राजगुरु ने दोनों पंचायत में नया रिकार्ड बनाया। चातरा बीडीसी सीट के अंतर्गत दो ग्राम पंचायतें चातरा-हनोल व पुरटाड पंचायत से जुड़े ग्राम हनोल, चातरा, पुरटाड, खेड़ा ब्यूलाड़ा, भट्टा खेड़ा, शील खेड़ा, कूपा खेड़ा, चातरीगाड, धनराश व खेड़ा तुंगाण समेत दस गांवों एवं तोक मजरों में निवास कर रहे करीब 1200 ग्रामीण मतदाता पंजीकृत है। स्थानीय लोगों ने पंचायत चुनाव में लगातार तीसरी बार राजगुरु परिवार पर अपना भरोसा जताया। वर्ष 2014 के पंचायत चुनाव में पहली बार चातरा-हनोल से निर्विरोध प्रधान बनने का रिकार्ड भी शीतल राजगुरु के नाम दर्ज है। वर्ष 2019 के पंचायत चुनाव में प्रधान बने हरीश राजगुरु ने शानदार जीत का परचम लहराया था। वह चकराता ब्लाक प्रधान संगठन के निर्विरोध महासचिव भी बने। इससे पूर्व यहां कोई भी निर्विरोध प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य नहीं बन पाया। प्रथम निर्विरोध बीडीसी मेंबर बनी रीना राजगुरु पूर्व में शिक्षिका रह चुकी है। उन्हें चकराता ब्लाक में ज्येष्ठ प्रमुख की सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। राजगुरु परिवार की चकराता विधायक प्रीतम सिंह से करीबी एवं घरेलू संबंध है। निर्विरोध बीडीसी मेंबर रीना राजगुरु ने प्रसिद्ध महासू मंदिर हनोल में पूजा अर्चना कर देवता से आशीर्वाद लिया। लगातार तीसरी बार पंचायत चुनाव में जीत की हैट्रिक जमाने वाले राजगुरु परिवार के सैकड़ों समर्थकों ने मंदिर प्रांगण में लोक नृत्य के माध्यम से देवता की स्तुति कर क्षेत्रवासियों के खुशहाली की कामना की। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं एवं अन्य लोग मौजूद रहे।