CM Dhami Visits Haridwar Accident Victims; Assures Full Support
CM Dhami Visits Haridwar Accident Victims; Assures Full Support : देहरादून, 27 जुलाई, 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हरिद्वार जिला चिकित्सालय और एम्स ऋषिकेश पहुंचकर मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से घायलों की स्वास्थ्य स्थिति की विस्तृत जानकारी ली और उनके बेहतर इलाज के लिए जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को भी तत्काल आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा।
अपडेट : हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में करंट फैलने की अफवाह से मची भगदड, छह की मौत
मुख्यमंत्री धामी ने सभी घायल श्रद्धालुओं के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस दुखद घटना से प्रभावित हर व्यक्ति और शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि घायलों के इलाज और परिजनों को हरसंभव मदद देने में सरकार कोई कमी नहीं छोड़ेगी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।