देहरादून: फूल चंद नारी शिल्प मंदिर गर्ल्स इंटर कॉलेज में नागरिक सुरक्षा संगठन, देहरादून के उपनियंत्रक एस.के. साहू के मार्गदर्शन में हवाई हमले, आपदा, प्राथमिक चिकित्सा और अग्नि शमन से संबंधित एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस चार दिवसीय प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्राओं और स्टाफ को आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए तैयार करना था। उपनियंत्रक साहू ने प्रशिक्षण की शुरुआत करते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला।  नीरज कुमार उनियाल ने आपदा व हवाई हमले के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों और वार्डन की भूमिका समझाई।  ममता नागर ने नागरिक सुरक्षा संगठन के बारे में जानकारी दी।

दूसरे दिन, डॉ. सूर्य प्रकाश भट्ट ने प्राथमिक चिकित्सा की बारीकियां बताईं, जिसमें घायल व्यक्ति की टैगिंग, सीपीआर और विभिन्न बीमारियों में अपनाई जाने वाली सावधानियाँ शामिल थीं। तीसरे दिन, वार्डन दीपक चौहान ने कृत्रिम स्ट्रेचर बनाना सिखाया, जबकि वार्डन आभा शर्मा ने पानी में डूबते व्यक्ति को बचाने और लाइफ सपोर्ट सिस्टम बनाने की विधि बताई। डॉ. अमजद अली ने आपदा सायरन के उपयोग का प्रदर्शन किया। चौथे दिन, प्रतिभागियों को गांठों के उपयोग और अग्नि शमन के तरीकों से अवगत कराया गया। अग्निशमन दल के सदस्यों ने आग के प्रकार, हानियों और बुझाने के उपकरणों की जानकारी दी, साथ ही उपकरण न होने पर साधारण तरीकों से आग बुझाने का प्रदर्शन भी किया।

प्रशिक्षण के अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों से फीडबैक लिया गया और उपनियंत्रक एस.के. साहू एवं प्रधानाचार्या मोना बाली ने उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रधानाचार्या मोना बाली ने इस कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी बताते हुए सभी से सीखे गए ज्ञान को समाज हित में उपयोग करने की अपील की। उन्होंने नागरिक सुरक्षा संगठन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में कई स्वयंसेवकों ने अपना सक्रिय सहयोग दिया। कार्यक्रम में अंजलि नयाल, अशरफ आज़मी, मेहराज मोहन, उषा मनोरी, प्रमोद शर्मा, नीलम वर्मा, सुनीता भट्ट, दीपचंद बुडला, आभा शर्मा, दीपक चौहान, अमजद अली, राकेश दर्पण रावत, तनवीर सिंह, अर्पित सोनकर, अमित वर्मा, कुलदीप सिंह, सुमन सिंह, चंद्र मोहन अरोड़ा, ममता नागर, राजेश सोनकर आदि भी मौजूद रहे।