देहरादून : पंचायत चुनावों के बीच शराब तस्करों के मंसूबों पर दून पुलिस ने पानी फेर दिया है। फिल्मी अंदाज़ में पीछा करने के बाद, एक निजी कार में बनी ‘सीक्रेट केबिन’ से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
मामला शुक्रवार, 26 जुलाई 2025 का है, जब सहसपुर पुलिस माजरी क्षेत्र में अपनी नियमित चेकिंग पर थी। तभी एक ग्रे रंग की सैंट्रो कार (UA-07-0164) को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन, जैसे ही चालक ने पुलिस को देखा, उसने अपनी कार की रफ्तार बढ़ा दी और मौके से ‘फरार’ होने की कोशिश करने लगा। पुलिस को कुछ गड़बड़ लगी और उन्होंने फौरन कार का पीछा शुरू कर दिया।
शेखोवाला सभावाला के पास शिमला बाईपास रोड पर यह ‘तेज रफ्तार’ ड्रामा अपने चरम पर पहुँच गया। ओवरस्पीड सैंट्रो कार अनियंत्रित होकर देहरादून से आ रहे एक लोडर वाहन (HR-38-AJ-8796) से जा टकराई। टक्कर के बाद सैंट्रो का चालक मौके से भाग निकला, लेकिन कार में सवार एक अन्य शख्स को पुलिस ने धर दबोचा।
पुलिस ने जब कार की जांच की तो उन्हें शराब की गंध महसूस हुई, लेकिन कार अंदर से बिल्कुल खाली दिख रही थी। शक गहराया और फिर शुरू हुई कार की गहन तलाशी। जो सामने आया वो किसी एक्शन फिल्म के सीन से कम नहीं था – कार की पिछली सीट के नीचे एक ‘गुप्त केबिन’ बनाया गया था। इस खुफिया जगह से हरियाणा मार्का की रॉयल स्टैग शराब की कुल 72 बोतलें (यानी 6 पेटियां) बरामद हुईं।
पुलिस के अनुसार, यह अवैध शराब पंचायत चुनावों के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए बांटी जानी थी। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान हरियाणा के यमुनानगर निवासी टिंकू शर्मा के रूप में हुई है। फरार वाहन चालक ‘मनु’ की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं। कार को भी सीज कर दिया गया है।