हरिद्वार : हरिद्वार से एक दुखद खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि आज सुबह मनसा देवी मंदिर के पास भगदड से कुछ लोगों की जान चली गई है। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीस से 35 घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र डोभाल ने बताया कि मंदिर की सीढियों के पास करंट लगने की अफवाह फैलने के बाद भगदड की स्थिति पैदा हो गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।