<
17 New Government Ration Shops Dehradun : Dehradun: 17 New Govt Ration Shops Open, Easing Access for Thousands
17 New Government Ration Shops Dehradun : देहरादून, 28 जुलाई 2025 : देहरादून शहर में लंबे समय से प्रतीक्षित 17 नई सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें खुल गई हैं। जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयासों से यह संभव हो पाया, जिससे हजारों परिवारों को भीषण गर्मी, सर्दी और बरसात में भीड़ से राहत मिली है। इन नई दुकानों से न केवल दसियों परिवारों को रोजगार मिला है, बल्कि महिलाओं, बुजुर्गों और वंचित वर्ग को भी राशन लेने में बड़ी सहूलियत हुई है।
शहरी मोहल्लों में पिछले कई वर्षों से रहस्यमय कारणों से राशन की नई दुकानें नहीं खोली जा रही थीं। जिलाधिकारी के संज्ञान में आते ही वर्षों से धूल खा रही पत्रावलियों को बाहर निकाला गया। इसके परिणामस्वरूप, विज्ञप्ति जारी की गई, कमेटी गठित हुई, आवेदन लिए गए और अब 17 नई सस्ता गल्ला दुकानें खुल चुकी हैं। इसे प्रशासन का एक अहम कदम माना जा रहा है, जिसने कई निहित स्वार्थों को कुचला है।
जिला प्रशासन देहरादून ने यह महत्वपूर्ण पहल की है। पुरानी दुकानों पर उपभोक्ताओं का बढ़ता भार और सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुदृढ़ करने की आवश्यकता को देखते हुए यह कदम उठाया गया। ऑनलाइन आवेदनों और चयन समिति की संस्तुति के आधार पर, शहर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे क्लेमेंटाउन, डालनवाला, मियांवाला, प्रेमनगर, रायपुर, ऋषिकेश, सहसपुर और देहराखास में दुकानों का आवंटन किया गया है। इस पहल से देहरादून के शहरी निवासियों को अब अपने घर के नजदीक ही आसानी से राशन मिल पाएगा, जिससे उनका समय और मेहनत बचेगी।