Kedarnath Route Blocked by Landslide: SDRF Dispatched to Rescue Stranded Pilgrims
Kedarnath landslide rescue : यात्रियों को निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम रवाना
Kedarnath landslide rescue : रुद्रप्रयाग : मंगलवार शाम लगातार हो रही बारिश के बीच केदारनाथ धाम के प्रमुख पडाव गौरीकुंड और सोनप्रयाग के बीच हुए जबरदस्त भूस्खलन से मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया। इससे बडी संख्या में यात्री गौरीकुंड में फंस गए है। आज सुबह एसडीआरएफ की टीम यात्रियों को निकालने के लिए मौके की ओर रवाना हो गई है।
दरअसल घटना स्थल गौरीकुंड से करीब डेढ किलोमीटर दूर सोनप्रयाग की ओर है। यहां पहाड़ी से सड़क पर बोल्डर्स, मलबा पत्थर आने से मार्ग पूरी तरह से आवागमन के लिए बाधित हो गया। यहां पर रुक-रुककर पत्थर गिर रहे हैं। ऐसे में केदारनाथ से गौरीकुण्ड वापस पहुंच रहे यात्रियों को गौरीकुण्ड में ही रोक दिया गया।