Kedarnath Yatra Halted After Gauri Kund Landslide; 3000+ Pilgrims Rescued
Kedarnath Yatra landslide : फिलहाल स्थगित है यात्रा, अभी मार्ग खुलने की संभावना नहीं
Kedarnath Yatra landslide : रुद्रप्रयाग, 31 जुलाई 2025 : केदारनाथ धाम के प्रमुख पडाव गौरीकुंड से डेढ किमी दूर हुए भूस्खलन का मलबा दूसरे दिन भी नहीं हटाया जा सका। यहां पर करीब 50 से 60 मीटर सडक पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। फिलहाल इस मार्ग पर अभी यातायात बहाल होने की संभावना नहीं है। इस बीच एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस की टीमों ने केदारनाथ से लौट रहे 3000 से ज्यादा यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया है।
बुधवार की शाम दिनांक गौरीकुण्ड से सोनप्रयाग की तरफ करीब 1.5 किलोमीटर दूरी पर पहाड़ी दरकने से भारी मात्रा में बोल्डर्स, मलबा पत्थर से सड़क के साथ ही पैदल मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसे में केदारनाथ धाम से वापस आ रहे यात्रियों को वैकल्पिक पैदल मार्ग तैयार कर सुरक्षा बलों की निगरानी में निकाला गया। बुधवार को कुल 2179 श्रद्धालुओं को सुरक्षित उनके गन्तव्य तक पहुंचाया गया। रात में अभियान रोकना पडा। आज प्रातःकाल सभी टीमों द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करते हुए गौरीकुण्ड में रुके तथा केदारनाथ से वापस आ रहे यात्रियों को इस स्थान से पार कराये जाने की कार्यवाही की जा रही है। प्रातःकाल से अब तक कुल 950 श्रद्धालुओं को वैकल्पिक रास्ते से उनके गन्तव्य के लिए प्रस्थान कराया गया है।