Nainital Bank’s 104th Anniversary: Stationery Distributed to Students in Doiwala
Nainital Bank Anniversary : डोईवाला (देहरादून) , 31 जुलाई, 2025: नैनीताल बैंक की डोईवाला शाखा ने गुरुवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय केशवपुरी में अपना 104वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर बैंक ने बच्चों को पढ़ाई के लिए स्टेशनरी वितरित की, जिससे उनमें उत्साह देखने को मिला। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
शाखा प्रबंधक सुदीप्ती नेगी ने बैंक के इतिहास और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत और क्षेत्र के समाजसेवियों ने 1922 में नैनीताल बैंक की स्थापना की थी, जिसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना था। उन्होंने वित्तीय साक्षरता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि बैंकों में खाता खुलवाना और उनके माध्यम से लेनदेन करना सभी के लिए सुरक्षित और लाभदायक है। उन्होंने बैंक की विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका राजेश्वरी बिष्ट ने बैंक प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों और बैंक के अधिकारी-कर्मचारियों ने सहयोग दिया।