CM Dhami and Lt Gen Sengupta Discuss Army-Civilian Coordination in Border Areas
Army Civilian Coordination Uttarakhand : सीएम धामी और मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल सेनगुप्ता की बैठक
Army Civilian Coordination Uttarakhand : देहरादून, 1 अगस्त, 2025: शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भारतीय सेना की मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में सैन्य और नागरिक प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल पर विस्तार से चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भारतीय सेना न केवल देश की रक्षा करती है, बल्कि विकास कार्यों में भी सक्रिय योगदान देती है। उन्होंने सीमावर्ती राज्य उत्तराखंड में सेना द्वारा आपदा राहत और स्थानीय समुदायों को दी जाने वाली सहायता की सराहना की। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार सेना की सभी महत्वपूर्ण पहलों में पूरा सहयोग करेगी।
लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने मुख्यमंत्री को मध्य कमान द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेना सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक विकास के लिए भी काम कर रही है, जिसमें सीमांत क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का विकास, युवाओं से संवाद और पर्यटन को बढ़ावा देना शामिल है।
इस मौके पर प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।