Dehradun DM helps student : Dehradun DM Waives Fees for Student Rehan After Father’s Death
Dehradun DM helps student : देहरादून, 1 अगस्त 2025: देहरादून में जिला प्रशासन ने एक छात्र रिहान के भविष्य को बचाने के लिए सराहनीय कदम उठाया है। शहीद भगत सिंह कॉलोनी में रहने वाली गजाला, जिनके पति का हाल ही में निधन हो गया था, ने अपने बेटे रिहान की पढ़ाई जारी रखने के लिए जिलाधिकारी (डीएम) सविन बंसल से मदद की गुहार लगाई थी।
आर्थिक तंगी के कारण रिहान को स्कूल की फीस भरने में मुश्किल हो रही थी और उसकी पढ़ाई रुकने की कगार पर थी। इस संकट को देखते हुए, जिलाधिकारी ने तुरंत एसजीआरआर एजुकेशन मिशन से संपर्क किया। उनके अनुरोध पर, मिशन ने स्कूल के प्रधानाध्यापक को रिहान की शत-प्रतिशत फीस माफ करने का पत्र जारी कर दिया, जिससे उसकी पढ़ाई निर्बाध रूप से जारी रह सके।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन ऐसे कई मामलों में त्वरित कार्रवाई कर रहा है, जिसमें बच्चों की शिक्षा, बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को आर्थिक सहायता और रोजगार मुहैया कराना शामिल है। इस तरह के प्रयास सरकार और जिला प्रशासन के प्रति जनता के विश्वास को मजबूत कर रहे हैं।