Dehradun vehicle theft : Dehradun Police Recover Stolen Omni Van, Arrest One Accused
Dehradun vehicle theft : देहरादून, 1 अगस्त 2025 : देहरादून के नेहरू कॉलोनी इलाके से चोरी हुई एक ओमनी वैन को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता था।
नेहरू कॉलोनी निवासी उमर जैदी ने 31 जुलाई की रात अपनी ओमनी वैन (UA-07-4461) चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत मिलने के तुरंत बाद, नेहरू कॉलोनी थाने में मामला दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम ने जांच शुरू की। टीम ने घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों से जानकारी जुटाई। इसी बीच, पुलिस ने पहले भी वाहन चोरी में शामिल रहे आरोपियों की जांच भी शुरू की।
सघन जांच के बाद पुलिस ने आरोपी अकिल खान को लालतप्पड़ चौकी के पास से चोरी की गई वैन के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अकिल ने बताया कि वह एक दिन पहले ही में जेल से छूटा था और नशे के लिए पैसों का इंतजाम करने के लिए उसने यह चोरी की थी। वह चोरी की हुई वैन बेचने के लिए बिजनौर जा रहा था, लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही उसे पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
अकिल खान पुत्र मशरफ निवासी लास्ट इन्दर रोड सजय कालोनी, थाना रायपुर, जनपद देहरादून, उम्र – 31 वर्ष
बरामदगी:-
ओमिनी वैन संख्या UA- 07-4461