Dehradun Police Uncovers Rs 7 Crore Real Estate Fraud, Case Filed Against 3
Dehradun Real Estate Fraud : अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कम्पनी के खातों से धोखाधडी कर करोडों की धनराशी का किया था गबन
गबन की गई धनराशि को अपने अन्य साथियों के खातों में ट्रांसफर कर उससे कम्पनी द्वारा बनाये जा रहे फ्लैटों की करी थी बुकिंग
Dehradun Real Estate Fraud : देहरादून, 1 अगस्त: देहरादून पुलिस ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा करते हुए एक रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों पर कंपनी के पैसों का गबन करने और फ्लैट खरीदारों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है।
पुलिस के अनुसार, आर्यन वालिया नामक व्यक्ति ने राजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके पिता राजपाल वालिया ने अपनी करोड़ों की जमीन पुष्पांजलि रियल्म्स एंड इन्फ्रा टेक कंपनी को दी थी, जिसके एवज में उन्हें कंपनी में निदेशक बनाया गया।
शिकायत के मुताबिक, कंपनी के निदेशक दीपक कुमार मित्तल ने अपने साथियों मनीष गुप्ता और मनीष गर्ग के साथ मिलकर 2019 में अलग-अलग समय पर कंपनी के खातों से 7 करोड़ से अधिक की धनराशि का गबन किया। उन्होंने इस पैसे को पहले अपने निजी खातों में डाला और फिर फ्लैट खरीदने के नाम पर वापस कंपनी के खातों में जमा करा दिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने जिन लोगों से फ्लैट के लिए पैसे लिए थे, उन्हें फ्लैट नहीं दिए और उनकी धनराशि हड़प ली। शिकायत के आधार पर, राजपुर थाने में धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी दीपक मित्तल के खिलाफ पहले भी धोखाधड़ी और गैंगस्टर एक्ट के 9 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया है और रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त दीपक मित्तल
1- मु0अ0सं0 – 178/20, धारा- 406, 420 भादवि, थाना डालनवाला, देहरादून
2- मु0अ0सं0- 179/20, धारा: 406, 420 भादवि, थाना डालनवाला, देहरादून
3- मु0अ0सं0- 112/20, धारा- 406, 420 भादवि, थाना डालनवाला, देहरादून
4- मु0अ0सं0- 93/20, धारा: 406, 420, 120बी भादवि, थाना राजपुर, देहरादून
5- मु0अ0सं0- 86/21, धारा: 406, 420 भादवि, थाना डालनवाला, देहरादून
6- मु0अ0सं0- 88/21, धारा: 406, 420, 120 बी भादवि’ थाना डालनवाला, देहरादून
7- मु0अ0सं0- 167/21, धारा- 406, 420 भादवि, थाना डालनवाला, देहरादून
8- मु0अ0सं0- 05/22, धारा- 406, 420, 120 बी भादवि, थाना डालनवाला, देहरादून
9- मु0अ0सं0- 312/22, धारा- 2/3 गैंगस्टर अधिनियम, थाना डालनवाला, देहरादून