CM Dhami Lays Foundation for Rs 58.32 Cr Rural Development Building in Dehradun
Rural Development Building Dehradun: मुख्यमंत्री धामी ने किया ग्रामीण विकास भवन का शिलान्यास
Rural Development Building Dehradun: देहरादून, 1 अगस्त: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को देहरादून के डांडा नूरीवाला में ₹58.32 करोड़ की लागत से बनने वाले ग्रामीण विकास भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने परिसर में पौधारोपण भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भवन ग्रामीण विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। इस भवन में विभाग की सभी प्रमुख योजनाएं एक ही छत के नीचे संचालित होंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ‘एक जनपद, दो उत्पाद’ और ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड जैसी योजनाओं से स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिला रही है। सरकार का लक्ष्य 2027 तक 25 करोड़ रुपए के निर्यात का कारोबार हासिल करना है।
धामी ने कहा कि ‘लखपति दीदी’, ‘होम स्टे’ और ‘स्टेट मिलेट मिशन’ जैसी पहलें प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार भी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि धामी सरकार शिलान्यास के साथ-साथ लोकार्पण पर भी ध्यान देती है। उन्होंने बताया कि यह भवन जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। यह भवन पहाड़ी शैली में बनेगा और इसमें सौर ऊर्जा का भी पूरा इंतजाम होगा। इस दौरान विधायक उमेश शर्मा काऊ और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।