Online Registration Now Mandatory for Mussoorie Tourists
Mussoorie online registration : मसूरी में प्रवेश करने वाली सडकों पर लगाए गए आटोमैटिक नंबर प्लेट रिकाग्निशन कैमरे
Mussoorie online registration : देहरादून, 1 अगस्त 2025 : यदि आप पहाडों की रानी मसूरी घूहमने का प्लान बना रहे हैं तो यह समाचार आपके लिए ही है। मसूरी में होटल, होम स्टे और गेस्ट हाउस आदि में ठहरने वाले पर्यटकों को आज से आन लाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी ) के आदेशश केे बाद पर्यटन विभाग ने यह कदम उठाया है। एनजीटी के निर्देश के अनुसार मसूरी के सभी प्रवेश मार्गों पर आटोमैटिक नंबर प्लेट रिकाग्निशन कैमरे भी लगाए गए हैं। इससेे मसूरी आने वाले वाहनों पर नजर रखी जा सकेगी।
दरअसल, मसूरी में पर्यटकों की लगातार बढती तादाद से यातायात पर दबाव बढ रहा है। आमतौर पर पीक सीजन पर वीकऐंड के दिनों में प्रतिदिन 15000 से ज्यादा वाहन पहुंचते हैं। ऐसे में पर्यटकों की सुविधा और क्राउड मैनेजमेंट के लिए एनजीटी ने गाइडलाइन जारी की।ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान करना पर्यटकों को नाम, संपर्क नंबर, वाहन नंबर, आवास विवरण और यात्रा तिथियों के साथ एक फॉर्म भरना होगा। भारतीय पर्यटकों को मोबाइल पर ओटीपी मिलेगा, जबकि विदेशी पर्यटकों को ईमेल के माध्यम से। पंजीकरण के बाद एक क्यूआर कोड जारी होगा, जिसे किमाड़ी, केंप्टी फॉल्स और कुठाल गेट जैसे चेकपॉइंट्स पर दिखाना होगा। नई व्यवस्था के तहत 30 से ज्यादा होटल, होम स्टे और गेस्ट हाउस पर्यटन विभाग के पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा चुके हैं। यह प्रक्रिया अभी जारी हे।