Kedarnath Yatra resumes : Kedarnath Yatra Restarts After Three Days, Pilgrims Face Longer Trek

Kedarnath Yatra resumes : रुद्रप्रयाग, 02 अगस्त 2025 : आखिर तीन दिन बाद केदारनाथ धाम के लिए यात्रा बहाल कर दी गई है। हालांकि यात्रियों को फिलहाल केदारनाथ धाम तक 22 किमी की दूरी पैदल तय करनी पडेगी। वजह यह है कि अब उन्हें सोनप्रयाग से गौरीकुंड भी पैदल ही जाना पडेगा। केदारनाथ धाम के प्रमुख पडावों में से एक सोनप्रयाग की गौरीकुंड से दूरी करीब छह किमी है। आमतौर पर श्रद्धालु गौरीकुंड से पैदल यात्रा शुरू करते हैं, यह मार्ग करीब 16 किमी लंबा है।
दरअसल, पिछले माह 29 जुलाई की शाम को गौरीकुंड से डेढ किमी दूर मलबा आने से 50 से 60 किमी हाईवे और पैदल रास्ता भी ध्वस्त हो गया। अभी उसकी मरम्मत का काम चल रहा है, लेकिन इस बीच यात्रियों के लिए सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच एक वैकल्पिक पैदल मार्ग का निर्माण कर लिया गया। इसी मार्ग से शनिवार सुबह यात्रियों को केदारनाथ के लिए रवाना किया गया। प्रशासन के अनुसार बारिश होने की दशा में यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत आवागमन को अस्थाई तौर पर रोका जाएगा। साथ ही यात्रियों से अपील की गई है कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार ही अपना यात्रा करें।
