Uttarakhand Weather Orange Alert: Heavy Rain & Landslide Disrupts Kedarnath Yatra
Uttarakhand Orange Alert : रविवार को देहरादून और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका
केदारनाथ पैदल मार्ग फिर बाधित, पडावों पर फंसे यात्री
Uttarakhand Orange Alert : देहरादून, 2 अगस्त 2025 : आने वाले तीन दिन मौसम के तेवर बेहद तल्ख रहने की आशंका है। मौसम विभाग ने इन दिनों के लिए कई जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून स्थित मौसम केंद्र के अनुसार रविवार को देहरादनू एवं बागेश्वर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों के लिए यलो अलर्ट है।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को कुमाऊं के नैनीताल, चम्पावत एवं बागेश्वर जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मंगलवार को नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पौड़ी एवं देहरादनू जनपदों में कहीं- कहीं भारी से बहुत भारी होने की आशंका है।
गौरीकुण्ड के पास बाधित हुए मार्ग पर आये मलबा-पत्थर के ऊपर से ही कच्चा मार्ग (पगडण्डी) तैयार कर केदारनाथ से वापस आये यात्रियों व घोड़ा-खच्चर संचालकों व घोड़ों को इस क्षेत्र से सुरक्षाबलों द्वारा करवाया गया पार।
दूसरी ओर सुबह खोला गया केदारनाथ धाम पैदल मार्ग शाम को पहाडी से मलबा आने पर फिर बाधित हो गया है। ऐसे में इस स्थान पर केदारनाथ की तरफ वाले छोर पर वापस पहुंचे यात्री व घोड़ा खच्चर संचालक फंस गये थे और उक्त क्षेत्र में किसी भी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं न होने के कारण दिक्कतें आ सकती थीं ऐसे में पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सम्बन्धित कार्यदायी संस्था व प्रशासनिक अधिकारियों के स्तर से यहां पर गिरे मलबा-पत्थर के ऊपर से ही कच्चा मार्ग (पगडण्डी) तैयार कर यहां तक पहुंच चुके 80 यात्री, 136 घोड़ा-खच्चर संचालक व उनके घोड़े-खच्चरों को इस स्थान से पार कराते हुए उनके गन्तव्य के लिए भिजवाया गया है। साथ ही इस स्थल पर मार्ग बाधित होने की सूचना केदारनाथ सहित यात्रा के अन्य पैदल पड़ावों (लिंचोली, भीमबली, जंगलचट्टी) पर दी गयी है, ताकि वापस आ रहे यात्रियों को इन स्थलों पर रुकवाया जा सके।