Dehradun Police Busts High-Profile Casino in Jungle, 12 Arrested
Dehradun Casino Raid : आरोपियों के कब्जे से 1900 कैसिनो coins, 89000 रुपये नगद व 12 मोबाइल फ़ोन हुए बरामद
कैसिनो की सूचना पर एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के नेतृत्व में गठित की गई थी संयुक्त पुलिस टीम
Dehradun Casino Raid : देहरादून, 3 अगस्त 2025 : देहरादून पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर सलियावाला गाँव के पास जंगल में चल रहे एक बड़े कसीनो रैकेट का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना के आधार पर देर रात की गई छापेमारी में 12 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। यह कसीनो एक मकान के अंदर चल रहा था, जहाँ लोग सिक्कों पर हार-जीत की बाजी लगा रहे थे।
पुलिस ने मौके से 1900 कसीनो सिक्के, दो ताश की गड्डियाँ, 89,700 रुपये नकद और 12 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों में गुड़गांव का मकान मालिक शशांक गुप्ता भी शामिल है। पूछताछ में पता चला है कि दिल्ली से आए कुछ आरोपी जुआ खेलने के शौकीन हैं और इसी के लिए वे अलग-अलग राज्यों में जाते रहते हैं। उन्होंने देहरादून के शशांक और कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर यहाँ कसीनो चलाने की योजना बनाई थी।
पुलिस के अनुसार, ये लोग नकद लेनदेन की बजाय जुबान पर ही बड़ी रकम की लेन-देन तय कर लेते थे। पुलिस को एक और आरोपी विक्रम शाह की तलाश है जो छापेमारी के दौरान मौके से फरार हो गया था। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के बैंक खातों की भी जानकारी जुटा रही है।
गिरफ्तार किए गए लोगों में दिल्ली, हरियाणा, देहरादून, उत्तरकाशी और नेपाल के नागरिक शामिल हैं। इस हाई-प्रोफाइल जुए के अड्डे के खुलासे से हड़कंप मच गया है। पुलिस इस मामले की गहनता से जाँच कर रही है।