Joshimath tunnel landslide : Landslide at Joshimath Power Project Tunnel Injures 12 Workers
Joshimath tunnel landslide : गोपेश्वर, 3 अगस्त 2025 : चार वर्ष पहले चमोली जिले के रैणी में आई आपदा के जख्म अभी भी साल रहे हैं कि शनिवार को चमोली जिले में ही जोशीमठ से 13 किमी दूर निर्माणाधीन 444 मेगावाट की विष्णुगाड पीपलकोटी जल विद्वुत परियोजना की सुरंग के ऊपर पहाड दरक गया। हादसे में 12 श्रमिक घायल हो गए। हादसा सुबह करीब साढे दस बजे हुआ। गौरतलब है कि सात फरवरी 2021 रैणी में ग्लेश्यिर टूटने से ऋषिगंगा नदी में आई बाढ में 200 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी।
क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे पहाड़ी ढलानों पर दबाव बना हुआ है। विशेषज्ञों के मुताबिक, लगातार बारिश की वजह से मिट्टी और चट्टानों में ढीलापन आ जाता है, जिससे भूस्खलन की संभावना बढ़ जाती है। हालांकि, परियोजना प्रबंधन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ामों का दावा किया जाता रहा है।