Uttarakhand Weather: Heavy to Very Heavy Rain Alert for Kumaon, Orange Alert Issued
Uttarakhand heavy rain alert : मंगलवार को दून समेत पांच जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी
प्रदेश में सर्वाधिक बारिश 146.5 मिमी हल्द्वानी में दर्ज
देहरादून, 3 अगस्त 2025 : फिलहाल उत्तराखंड में मौसम के तेवर नरम पडने के संकेत नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को कुमाऊं में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। विशेषकर नैनीताल, चम्पावत और बागेश्वर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। जबकि राज्य के अन्य भागों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं मंगलवार को देहरादून, पौडी के साथ ही कुमाऊं के नैनीताल, चम्पावत और बागेश्वर के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश संभव है। दूसरी ओर आज दिन भर प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग द्वारा जारी आटोमैटिक वेदर स्टेशन (AWS) और आटोमैटिक रेन गेज (ARG) से में प्राप्त आंकडों के अनुसार आज सर्वाधिक बारिश हल्द्वानी रिकार्ड की गई। वहां यह आंकडा 146.5 मिमी रहा, जबकि इसके बाद रामनगर में 96.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।