Fraudulent ration cards Uttarakhand : Uttarakhand Govt Cancels Thousands of Fraudulent Ration Cards
Fraudulent ration cards Uttarakhand : देहरादून, 5 अगस्त 2025 – उत्तराखंड में अवैध तरीके से सरकारी दस्तावेज़ प्राप्त करने वालों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देशों के बाद, राज्य में राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड और आयुष्मान कार्ड का गहन सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य केवल पात्र व्यक्तियों तक ही सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद, जिलाधिकारियों ने इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, पौड़ी जिले में सत्यापन के दौरान 961 अपात्र राशन कार्ड धारकों के कार्ड निरस्त किए गए हैं। इसी तरह, बागेश्वर में 5307 और देहरादून में 3332 राशन कार्ड रद्द किए गए हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि सही लाभार्थियों की पहचान करना आवश्यक है ताकि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने वालों को रोका जा सके। यह अभियान न केवल योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में मदद करेगा, बल्कि वास्तविक जरूरतमंदों को उनका हक भी दिलाएगा। इस कार्रवाई से यह संदेश भी जा रहा है कि सरकार किसी भी तरह की धांधली को बर्दाश्त नहीं करेगी। सभी जिलों में सत्यापन अभियान तेजी से जारी है।