Dharali landslide rescue : Uttarakhand: Helicopter Rescue Efforts Halted in Dharali Amid Bad Weather
Dharali landslide rescue : उत्तरकाशी : उत्तरकाशी से 80 किमी दूर धराली में हुई तबाही के मंजर के बीच चुनौतियों का अंबार बढता जा रहा है। खराब मौसम के बीच लगातार हो रही बारिश के कारण हेलीकाप्टर उडान नहीं भर पा रहे हैं। चिनूक और एमआइ-17 हेलीकाप्टर उडान के लिए तैयार हैं, बस मौसम खुलने का इंतजार किया जा रहा है।
दूसरी ओर हर्षिल में हेलीपैड को भी भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में राहत एवं बचाव अभियान को लेकर परीक्षा कठिन होती जा रही है। इतना ही नहीं उत्तरकाशी और हर्षिल के बीच भटवाडी नामक स्थान पर करीब डेढ सौ मीटर सडक भी धंसी हुई है। इससे गंगोत्री हाईवे पर आवाजाही बंद है। गंभीर घायलों को भी उपचार के लिए एयर लिफट किया जा सकता है। उत्तरकाशी जिला अस्पताल से लेकर देहरादून मेडिकल कालेज तक अलर्ट पर हैं। मौसम खुले तो इस दिशा में आगे बढा जाएगा। फूड को हेलीकाप्टर से गिराने की भी तैयारी है। इसके अलावा गंगोत्री धाम से भी यात्रियों को निकालने की भी चुनौती है। इन तमाम विपरीत परिस्थितियों के बीच सेना, आइटीबीपी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और अन्य एजेसियों के जवान मलबे में जीवन की तलाश जारी रखे हुए हैं।