Dehradun land mutation : Dehradun DM Resolves Land Mutation Case for Kirana Devi in Just 3 Days
डीएम के संज्ञान में आते ही दाखिल खारिज आदेश
Dehradun land mutation : देहरादून, 7 अगस्त 2025: ओगल भट्टा निवासी किरण देवी की समस्या का समाधान जिलाधिकारी सविन बसंल ने महज तीन दिनों में कर दिया। किरण देवी ने 1 अगस्त 2025 को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर बताया कि उनके पति अर्द्धसैनिक बल में कार्यरत हैं और उन्होंने जून 2024 में एक भूमि खरीदी थी, लेकिन एक साल बाद भी उसका दाखिल खारिज (म्यूटेशन) नहीं हुआ है। उन्होंने शिकायत की कि वकील और अन्य लोग उन्हें गुमराह कर रहे हैं और कोई सही जवाब नहीं दे रहा है।
समस्या को सुनते ही, जिलाधिकारी ने तुरंत तहसीलदार विकास को रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आने के बाद, तहसीलदार ने तीन दिन के भीतर ही दाखिल खारिज के आदेश जारी कर दिए। इस तरह, किरण देवी के नाम पर शीशमबाड़ा की 0.00082 हेक्टेयर भूमि दर्ज हो गई।
किरण देवी ने बताया था कि वह कई महीनों से दफ्तरों के चक्कर काट रही थीं, लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिल रही थी। उन्हें जिलाधिकारी से ही आखिरी उम्मीद थी, जो पूरी हुई। जिलाधिकारी की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है, जिससे आम जनता का प्रशासन पर भरोसा और भी मजबूत हुआ है।