Uttarkashi Gangotri rescue :Uttarkashi Rescue: Chinook Helicopter Aids in Evacuating 400 Stranded Gangotri Pilgrims
Uttarkashi Gangotri rescue : उत्तरकाशी, 07 अगस्त 2025 : रेस्क्यू आपरेशन के रफ्तार पकडते ही गंगोत्री में फंसे यात्रियों को निकालने की कसरत भी शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा है कि गंगोत्री में इस वक्त विभिन्न राज्यों के करीब 400 यात्री फंसे हुए थे। इनमें से 105 यात्रियों को हर्षिल लाया गया है। यहां से इन्हें हेलीकाप्टर से मातली भेजा जाएगा। राहत कार्यों में सेना के साथ ही वायुसेना की मदद भी ली जा रही है। इस बीच पहला चिनूक हेलीकाप्टर हर्षिल में लैंड कर गया है। इसमें एनडीआरएफ के जवान, एनडीआरएफ के उपकरण तथा अन्य आवश्यक सामग्री भेजी गई हैं। अब तक 230 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जानकारी दी गई है कि बचाव अभियान में दो चिनूक, दो एम आई – 17 के साथ ही राज्य सरकार ने छह हेलीकाप्टर लगाए हैं। इसके अलावा दो हेलीकाप्टर और पहुंचने वाले हैं। सेना और आईटीबीपी समेत विभिन्न एजेसियों के 479 अफसर ओर जवान मौके पर मोर्चा संभाले हुए हैं, जबकि 814 जवानों को तैयार रखा गया है।
दूसरी ओर सचिव आपदा प्रबंधन के अनुसार सचिव अब तक 274 लोगों को गंगोत्री एवं आसपास के क्षेत्रों से हर्षिल लाया गया है, और सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इनमें विभिन्न राज्यों से आए हुए तीर्थयात्री शामिल हैं।
• गुजरात – 131
• महाराष्ट्र – 123
• मध्य प्रदेश – 21
• उत्तर प्रदेश – 12
• राजस्थान – 6
• दिल्ली – 7
• असम – 5
• कर्नाटक – 5
• तेलंगाना – 3
• पंजाब – 1
इन सभी यात्रियों को हर्षिल से उत्तरकाशी एवं देहरादून लाने की प्रक्रिया निरंतर जारी है।