Dehradun Raksha Bandhan traffic : Raksha Bandhan Traffic Chaos in Dehradun: Free Bus Travel Causes Major Jams
Dehradun Raksha Bandhan traffic : देहरादून, 09 अगस्त 2025 : रक्षा बंधन पर सरकार ने बहनों के लिए परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा की घोषणा की । बहनों ने इसका लाभ भी उठाया, लेकिन कई बसें राजधानी देहरादून में जाम में जा फंसी और बस में सफर कर रही बहनें करवटें बदलती रहीं। बार- बार उनकी निगाहें मोबाईल पर घडी पर जा टिकती। भाइयों के फोन भी बहनों को बेचैन करते रहे, वजह यह कि रक्षा बंधन का शुभ मुहुर्त दोपहर बाद दो बजे तक था। हर किसी में समय पर पहुंचने की आपाधापी थी। यह हाल सिर्फ बस में सफर करने वालों का ही नहीं था, स्कूटी, कार और अन्य माध्यमों से गंतव्य तक जाने वालों का भी था।
दोपहर बाद करीब पौने दो बजे तक रिस्पना पुल, बाई पास रोड और जोगीवाला के साथ कई अन्य स्थानों पर जाम के हालात बने रहे। अजबपुर में सरस्वती विहार की रहने वाली कविता बताती हैं कि उनका मायका रिस्पना पुल के पास एक कालोनी में है, उनके घर से यह दूरी बामुश्किल डेढ किलोमीटर है। वह करीब 12 बजे घर से निकली थीं, पौन घंटा हो गया, अभी एक किलामीटर का रास्ता भी तय नहीं हो पाया है। बार-बार भाई का फोन आ रहा है। हालांकि शुक्रवार की अपेक्षा आज कुछ राहत रही।