Election Commission Uttarakhand political parties : Election Commission of India De-lists 6 Political Parties in Uttarakhand; 11 Others on Notice
Election Commission Uttarakhand political parties : देहरादून, 12 अगस्त 2025 – भारतीय निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड में चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से बड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने राज्य के 6 पंजीकृत, लेकिन गैर-मान्यता प्राप्त, राजनीतिक दलों (RUPP) को डीलिस्ट कर दिया है। यह आदेश 9 अगस्त को जारी किया गया था।
डीलिस्ट किए गए 6 दल:
ये वो दल हैं जिन्होंने पिछले 6 सालों में न तो कोई चुनाव लड़ा और न ही भौतिक सत्यापन में उनके कार्यालयों का कोई पता चल पाया। आयोग ने इन दलों को आदेश जारी होने की तारीख से 30 दिनों के भीतर अपनी अंतिम अपील दाखिल करने का एक अतिरिक्त मौका दिया है।
डीलिस्ट किए गए दलों की सूची:
- भारतीय जनक्रान्ति पार्टी, देहरादून
- हमारी जनमंच पार्टी, देहरादून
- मैदानी क्रान्ति दल, देहरादून
- प्रजा मण्डल पार्टी, पौड़ी गढ़वाल
- राष्ट्रीय ग्राम विकास पार्टी, हरिद्वार
- राष्ट्रीय जन सहाय दल, देहरादून
11 अन्य दलों को नोटिस जारी:
इसके अलावा, आयोग ने दूसरे चरण में उत्तराखंड के 11 अन्य निष्क्रिय RUPP को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन दलों ने भी 2019 से अब तक किसी भी चुनाव में भाग नहीं लिया है। इन सभी को 27 अगस्त 2025 तक नोटिस का जवाब देने का समय दिया गया है। इन दलों की अंतिम डीलिस्टिंग का निर्णय भी भारत निर्वाचन आयोग ही लेगा।
इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य राजनीतिक व्यवस्था का शुद्धिकरण और चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को बढ़ावा देना है।