Uttarakhand heavy rain: Uttarakhand Brace for More Rain: Orange Alert Issued, Pilgrim Dies on Kedarnath Route
देहरादून, 16 अगस्त 2025: उत्तराखंड में मानसून का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने रविवार को भी भारी बारिश की आशंका जताई है, जिसके चलते देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही, 18 अगस्त से 20 अगस्त तक पूरे प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जो आगामी दिनों में भी खराब मौसम का संकेत दे रहा है। शनिवार को भी पहाड़ों से लेकर मैदानों तक लगातार बारिश होती रही, जिससे नदियां और नाले उफान पर हैं और पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण यातायात बार-बार बाधित हो रहा है।
इस खराब मौसम का असर जनजीवन पर भी पड़ रहा है। शनिवार को केदारनाथ पैदल मार्ग पर एक दुखद हादसा हुआ, जब पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक 38 वर्षीय श्रद्धालु की मौत हो गई। महाराष्ट्र के रहने वाले इस श्रद्धालु का नाम परमेश्वर भीम राव खावाल बताया जा रहा है। रुद्रप्रयाग पुलिस के अनुसार, यह घटना गौरीकुंड से लगभग एक किलोमीटर दूर छौड़ी गधेरे के पास हुई।
अगस्त में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज
उत्तराखंड में अगस्त माह में मेघ जमकर बरस रहे हैं। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बीते 15 दिनों में राज्य में 47 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। इस अवधि में सर्वाधिक बारिश बागेश्वर जिले में हुई, जबकि सबसे कम बारिश रुद्रप्रयाग जिले में दर्ज की गई। रुद्रप्रयाग में सामान्य से 16 प्रतिशत कम बारिश हुई, जहां सामान्यतः 333.8 मिमी बारिश होती है, वहीं इस बार यह आंकड़ा महज 281.4 मिमी रहा। दूसरी ओर, देहरादून में 54 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई, जहां 290 मिमी के सापेक्ष 448 मिमी बारिश हुई।
सर्वाधिक बारिश वाले जिले (शनिवार सुबह 8:30 बजे तक के आंकड़े):
- बागेश्वर: 502 मिमी (सामान्य 140.4 मिमी, विचलन 258%)
- हरिद्वार: 594.5 मिमी (सामान्य 207.5 मिमी, विचलन 186%)
- उधमसिंह नगर: 432 मिमी (सामान्य 208 मिमी, विचलन 107%)
मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है, खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में। प्रशासन भी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।