Dehradun Hospital Upgrades : Dehradun Govt Hospitals to Upgrade to Private Standards | DM Bansal Directs Enhancements
जिला चिकित्सालय में 6 अतिरिक्त बैड, एक्स-रे मशीन, फोटोथेरेपी उपकरण व अन्य प्रस्तावों को स्वीकृति
Dehradun Hospital Upgrades : देहरादून, 17 अगस्त 2025: उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों को अब निजी चिकित्सालयों की तर्ज पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इसका उद्देश्य प्रदेश की जनता को महंगे निजी अस्पतालों के चक्कर लगाने से मुक्ति दिलाना है। देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने इस संबंध में अस्पतालों के प्रस्तावों को मंजूरी देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
शनिवार को कलेक्ट्रेट में हुई चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जिले के सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं किसी भी स्तर पर निजी चिकित्सालयों से कम नहीं होंगी। उन्होंने जनता को गुणवत्तापूर्ण और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
सुविधाओं का होगा विस्तार
डीएम ने जिला चिकित्सालय के लिए 6 अतिरिक्त बेड, एक नई एक्स-रे मशीन, फोटोथेरेपी उपकरण, डिफिब्रिलेटर, जनरेटर और आवश्यक मैनपावर को स्वीकृति दी। इसके साथ ही, अस्पताल परिसर में ऑटोमेटेड पार्किंग, महिला कैंटीन और ब्लड बैंक को मजबूत करने के प्रस्तावों को भी मंजूरी मिली। उन्होंने कहा कि सुविधाओं की कमी के कारण अब मरीजों को दूसरे अस्पतालों में रेफर नहीं किया जाएगा। इस क्रम में चिकित्सालय के लिए विभिन्न उपकरणों और सामग्री की खरीद पूरी कर ली गई है।
एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, गांधी शताब्दी चिकित्सालय में राज्य का पहला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (DDRC) जल्द ही शुरू होगा। इस केंद्र में दिव्यांगों को प्रमाणन से लेकर फिजियोथेरेपी, कृत्रिम अंग और परामर्श जैसी सभी सेवाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी, जिससे उन्हें काफी सुविधा होगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, सीएमएस डॉ. मन्नु जैन सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। यह कदम उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और आम जनता तक उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधा पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।