Roorkee Police Encounter: History-Sheeter Involved in Abduction and Sodomy Shot
Roorkee police encounter : रुड़की, 18 अगस्त 2025: रुड़की के सालियर में आज पुलिस और एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश उवेश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बाइक सवार उवेश के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उवेश पर अपहरण, कुकर्म सहित 14 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
हरिद्वार पुलिस के अनुसार, सालियर से पनियाला गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर पुलिस नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार आता दिखा, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन, बाइक सवार उवेश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी। जवाबी फायरिंग में उवेश घायल हो गया।
एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने बताया कि घायल बदमाश का नाम उवेश पुत्र फुरकान है, जो पुरानी तहसील रुड़की का निवासी है। वह गंगनहर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर 14 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार, लगभग एक सप्ताह पहले उवेश पर एक किशोर का अपहरण कर पिस्टल दिखाकर कुकर्म करने का गंभीर आरोप लगा था। पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था और तभी से उवेश की तलाश कर रही थी। आज की मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बड़ी राहत की सांस ली है।