Dehradun: Youth Dies After Being Hit by Train Near Mata Mandir
देहरादून, 19 अगस्त 2025: देहरादून में आज सुबह माता मंदिर फाटक के पास एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल कोरोनेशन जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान सौरभ सिंह (उम्र 28 वर्ष), पुत्र मंगल सिंह, निवासी ग्राम लोधी बगौली चौराहा, थाना बगौली, जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। उसके पास मिले बैग से पहचान पत्र और परिजनों का मोबाइल नंबर बरामद हुआ, जिससे यह भी पता चला कि वह देहरादून के एक रेस्टोरेंट में काम करता था।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। उनके देहरादून पहुंचने के बाद पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।