Social Media Fraud Arrest : Army Impersonator Arrested in Kotdwar for Social Media Fraud | Uttarakhand Police
Social Media Fraud Arrest : कोटद्वार, 19 अगस्त 2025: सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती कर शादी का झांसा देकर एक युवती से 1.25 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को कोटद्वार पुलिस ने रानीखेत, अल्मोड़ा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने खुद को भारतीय सेना में कार्यरत कमल बताया था, जबकि उसका असली नाम भानु प्रकाश वर्मा है और वह उदयपुर में एक होटल में काम करता था।
यह मामला तब सामने आया जब 7 जून 2025 को उदयरामपुर, कोटद्वार निवासी एक युवती ने कोतवाली कोटद्वार में शिकायत दर्ज कराई। महिला ने बताया कि फेसबुक पर उसकी दोस्ती कमल नाम के एक व्यक्ति से हुई, जिसने खुद को सेना का जवान बताकर शादी का झांसा दिया और उससे लगभग 1.25 लाख रुपये ठग लिए। इस संबंध में कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0स0-149/25, धारा- 318 (4) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने इस धोखाधड़ी को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई और अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। विवेचना और सुरागसी के आधार पर पुलिस टीम ने भानु प्रकाश वर्मा उर्फ़ कमल की पहचान की, जिसके द्वारा फर्जी नाम और भारतीय सेना में फर्जी रूप से कार्यरत होने की बात कहकर धोखाधड़ी की पुष्टि हुई। पुलिस टीम ने भानु प्रकाश को रानीखेत से गिरफ्तार कर लिया है और उसे माननीय न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।