Uttarakhand Assembly Chaos : Chaos Erupts in Uttarakhand Assembly on Day 1 of Monsoon Session | Opposition Protests
Uttarakhand Assembly Chaos : गैरसैंण, 19 अगस्त 2025: उत्तराखंड विधानसभा के भराड़ीसैंण स्थित विधान सभा भवन में मानसून सत्र का पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया। नैनीताल में हुए पंचायत चुनाव और उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा को लेकर सरकार से जवाब की मांग कर रहे विपक्ष के तेवर बेहद आक्रामक रहे। विपक्षी सदस्य वेल में जा पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। उन्होंने माइक पर गुस्सा निकाला और मेजे पलटने की भी काेशिश की। विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यों बार-बार शांत रहने की अपील की, लेकिन इसका असर नहीं हुआ। इस दौरान कई बार कार्यवाही स्थगित करनी पडी।
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेसी विधायकों ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे। उन्होंने नैनीताल में हुए पंचायत चुनाव की धांधली और उत्तरकाशी की आपदा को लेकर सरकार से जवाब मांगना शुरू किया। सत्र के आरंभ होते ही हंगामा बढ़ गया और वे वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान उन्होंने माइक फेंका और टेबल पलटने का भी प्रयास किया। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। हंगामे के चलते विधानसभा अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी।
जब हंगामा बढ़ा तो स्पीकर खंडूड़ी को विपक्ष से अपील करनी पड़ी कि “आप लोग सरकारी संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं, यह जनता की गाढ़ी कमाई से खरीदी गई है।” विपक्षी विधायकों, जिनमें सुमित हृदयेश और भुवन कापड़ी प्रमुख थे, का कहना था कि वे सदन में नेता विपक्ष का सम्मान चाहते हैं और नैनीताल में हुई घटनाओं पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
मानसून सत्र के पहले दिन के शुरुआती घंटों में ही विपक्ष ने जिस तरह से अपने तेवर दिखाए हैं, उससे प्रतीत हो रहा है कि सत्र में विपक्ष अपनी धार तीखी ही रख सकता है।