Uttarakhand Assembly Session Marred by Uproar; Supplementary Demands Tabled
Uttarakhand Assembly Session Disruption: भराड़ीसैंण, 19 अगस्त 2025 : उत्तराखंड विधानसभा का आज का सत्र सुबह 11:00 बजे भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में शुरू हुआ, जो हंगामे की भेंट चढ़ गया। पूरे दिन की कार्यवाही में सदन मात्र 1 घंटा 45 मिनट ही चल पाया, जबकि विपक्ष के जोरदार हंगामे के कारण लगभग 1 घंटा 30 मिनट का व्यवधान रहा। नारेबाजी के चलते आज प्रश्नकाल नहीं हो सका। आज के सत्र में कुल आठ विधेयक सदन के पटल पर प्रस्तुत किए गए।
सत्र के प्रारंभ में सदन ने पूर्व माननीय सदस्य मुन्नी देवी शाह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, सदन ने उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखा और उनके योगदान को याद किया।
इसके अतिरिक्त, शाम 4:00 बजे मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्ष 2025-26 की अनुपूरक मांगें सदन के पटल पर प्रस्तुत कीं। अनुपूरक मांगों के प्रस्तुतिकरण के साथ ही सदन की कार्यवाही को कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।