Vibrant Birds of Kotdwar Book :”Vibrant Birds of Kotdwar” Book Launched by CM Dhami & Speaker Ritu Khanduri
मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष ने किया वाइब्रेंट बर्डस ऑफ कोटद्वार का विमोचन
Vibrant Birds of Kotdwar Book :गैरसैंण, 19 अगस्त 2025 — आज विधानसभा भवन भराड़ीसैंण में एक विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण ने संयुक्त रूप से “Vibrant Birds of Kotdwar” नामक पुस्तक का अनावरण किया। यह पुस्तक कोटद्वार क्षेत्र में पाई जाने वाली 450 से अधिक पक्षियों की प्रजातियों, जिनमें कई दुर्लभ प्रजातियाँ भी शामिल हैं, का एक विस्तृत संकलन है। इन सभी पक्षियों की मनमोहक तस्वीरें जाने-माने वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर और गाइड राजीव बिष्ट ने खींची हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि यह पुस्तक न केवल प्रकृति प्रेमियों और पक्षी-विशेषज्ञों के लिए एक महत्वपूर्ण स्रोत साबित होगी, बल्कि कोटद्वार क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं को भी नए आयाम देगी।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि कोटद्वार जैसे प्राकृतिक धरोहर से संपन्न क्षेत्र में इतनी विविध और दुर्लभ पक्षियों की प्रजातियों का पाया जाना हम सभी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस पुस्तक के माध्यम से कोटद्वार की प्राकृतिक सुंदरता और जैव विविधता को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।