Dehradun hospital upgrade : DM Bansal Inspects Upgraded SNCU & Modern Vaccination Center in Dehradun
Dehradun hospital upgrade : देहरादून, 19 अगस्त 2025: देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज गांधी शताब्दी चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (SNCU) और नवनिर्मित आधुनिक टीकाकरण केंद्र का गहनता से जायजा लिया, साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए।
एसएनसीयू वार्ड में भर्ती माताओं और बच्चों से मिलकर उनकी स्थिति जानी। जिलाधिकारी ने एसएनसीयू में 6 अतिरिक्त बेड बढ़ाने, एक्सरे मशीन और अन्य आवश्यक उपकरण खरीदने के लिए तत्काल स्वीकृति दी। उन्होंने गांधी चिकित्सालय की बंद पड़ी लिफ्ट को तुरंत ठीक कराने और एसएनसीयू के लिए समर्पित स्टाफ तैनात करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नर्सिंग स्टाफ बढ़ाने और अन्य उपकरणों के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा।
अधिकारियों ने बताया कि नवंबर 2024 से अब तक एसएनसीयू में 286 बच्चों को भर्ती किया जा चुका है, जिसमें अगस्त माह में 9 बच्चे शामिल हैं। वर्तमान में भी 9 बच्चे यहां भर्ती हैं। यह भी बताया गया कि जिलाधिकारी के प्रयासों से ही वर्ष 2024 में लंबे समय से बंद पड़े एसएनसीयू को नवंबर 2024 में फिर से सक्रिय किया गया था। इसके लिए नर्सिंग स्टाफ, बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक और एक समर्पित एम्बुलेंस जैसी सुविधाएं पहले ही उपलब्ध कराई जा चुकी हैं।
इसके बाद, जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में स्थापित आधुनिक टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्हें बताया गया कि प्रतिदिन 35-40 बच्चे और धात्री (गर्भवती महिलाएं) टीकाकरण के लिए केंद्र पर आते हैं। यह केंद्र भी जिलाधिकारी के प्रयासों से ही खुलवाया गया है, जो सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक, यहां तक कि छुट्टियों में भी खुला रहता है। इससे कामकाजी अभिभावकों को अपने बच्चों का टीकाकरण कराने में काफी सुविधा हुई है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनु जैन, प्रमोद कुमार और राजीव सब्बरवाल सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। यह निरीक्षण देहरादून में स्वास्थ्य सेवाओं, विशेषकर बच्चों और माताओं के लिए, को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।