Uttarkashi landslide threat : Landslide Threat to Open Tunnel on Gangotri Highway; DM Directs Remedial Action
Uttarkashi landslide threat : उत्तरकाशी, 21 अगस्त 2025। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश के कारण भूस्खलन का खतरा लगातार बढ़ रहा है। इसी क्रम में, गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ेथी में बनी ओपन टनल, जिसे भूस्खलन से सुरक्षा के लिए बनाया गया था, अब खुद खतरे में आ गई है। गुरुवार को जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने टनल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) को तत्काल भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में सुधार का काम शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा के सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने को भी कहा, ताकि किसी भी अनहोनी को टाला जा सके। इस दौरान उनके साथ जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एच.एस. बिष्ट भी मौजूद थे।