Yamunotri artificial lake : Yamunotri: Artificial Lake Poses Threat, Administration on High Alert in Uttarkashi
Yamunotri artificial lake : उत्तरकाशी, 22 अगस्त 2025 : यमुनोत्री धाम के पास स्यानाचट्टी में यमुना नदी पर कृत्रिम झील ने प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, हालांकि राहत की बात यह है कि इसका जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है। प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है और विशेषज्ञों का एक दल मौके पर मौजूद है। एहतियात के तौर पर, झील की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, दोपहर तक झील का जलस्तर लगभग दो फीट कम हुआ है। लोक निर्माण विभाग (PWD), एसडीआरएफ, सिंचाई विभाग और अन्य संबंधित एजेंसियां मिलकर झील के एक हिस्से को खोलने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि, दलदल होने के कारण अभी तक पानी की निकासी के लिए चैनलाइज़ेशन करना संभव नहीं हो पाया है। टीमें अन्य विकल्पों पर भी विचार कर रही हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन को जल्द से जल्द पानी की निकासी के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने सुरक्षित स्थानों पर रह रहे लोगों के लिए भोजन, दवाइयों और अन्य जरूरी सामान की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है।
आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने स्थानीय लोगों से धैर्य बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर और सिंचाई विभाग की टीमें राफ्ट के जरिए ग्राउंड जीरो पर पहुँच चुकी हैं।
यमुनोत्री के विधायक संजय डोभाल और उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य खुद मौके पर मौजूद रहकर राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। स्वास्थ्य, राजस्व और खाद्य आपूर्ति विभाग की टीमें भी मुस्तैदी से काम कर रही हैं। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने लोगों को आश्वासन दिया है कि प्रशासन सभी सुरक्षात्मक उपाय कर रहा है और जल्द ही झील के पानी की निकासी कर दी जाएगी।