Chamoli Cloudburst: One Dead, One Missing in Uttarakhand’s Tharali | Heavy Damage
Chamoli cloudburst : चमोली, 23 अगस्त 2025 : उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित थराली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है। इस प्राकृतिक आपदा में एक युवती की मलबे में दबकर मृत्यु हो गई, जबकि एक व्यक्ति अभी भी लापता है। थराली बाजार को भारी नुकसान हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए लापता व्यक्ति के सुरक्षित होने की कामना की है।
घटना के बाद, मुख्यमंत्री के निर्देश पर तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं। पुलिस, आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। थराली तहसील क्षेत्र के टूनरी गदेरे में बादल फटने से आए मलबे ने थराली बाजार और आसपास के क्षेत्रों में भारी नुकसान पहुंचाया है। कई मकान, दुकानें और वाहन मलबे की चपेट में आ गए।
राहत के लिए डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है, जबकि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें भी आपदा क्षेत्र के लिए रवाना हो गई हैं। कर्णप्रयाग-ग्वालदम सड़क भी कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हुई है, जिसे खोलने का काम प्राथमिकता से किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री धामी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से फोन पर बातचीत करके नुकसान की जानकारी ली और उनसे बचाव कार्यों में प्रशासन का सहयोग करने का अनुरोध किया है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी भी स्वयं मौके पर मौजूद रहकर राहत कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं।
भारी बारिश को देखते हुए थराली, देवाल और नारायणबगड़ विकासखंडों के सभी स्कूलों में आज छुट्टी घोषित कर दी गई है। प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करने की अपील की है।