Cloudburst in Chamoli’s Tharali Causes Widespread Destruction
cloudburst in Chamoli : चमोली, 23 अगस्त 2025 : चमोली जिले के थराली में आधी रात को बादल फटने के बाद आए मलबे से भारी तबाही हुई है। नगर पंचायत अध्यक्ष और एसडीएम आवास भी मलबे से क्षतिग्रस्त हुआ है। कई घरों में मलबा घुसने के समाचार है। बताया जा रहा है कि देर रात करीब एक बजे भारी बारिश के साथ स्थानीय गाड-गदेरेे उफान पर आ गए। उफान के साथ भारी मात्रा में मलबा भी आ गया। इससे तहसील परिसर में खडे कुछ वाहन भी मलबे में दब गए। फिलहाल पुलिस और राहत एवं बचाव एजेसियां मौके पर हैं। खतरे की जद वाले घरों को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थानों में ठहराया गया है।