Tharali Disaster Relief : Uttarakhand CM Dhami Announces 5 Lakh Aid for Tharali Disaster Victims
मुख्यमंत्री धामी ने थराली आपदा की समीक्षा की, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की मदद का ऐलान
Tharali Disaster Relief : देहरादून, 24 अगस्त 2025: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार शाम राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर थराली में आई आपदा के बाद चल रहे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन और जिलाधिकारी संदीप तिवारी से दिन भर हुए रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मुश्किल समय में सरकार थराली के लोगों के साथ है और सभी राहत-बचाव दल युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने थराली और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में जिन लोगों के घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। साथ ही, मृतकों के परिजनों को भी 5 लाख रुपए की मदद जल्द से जल्द देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज राज्य सरकार कराएगी और उन्हें भी आपदा मानदंडों के तहत सहायता दी जाएगी।
भविष्य में ऐसी घटनाओं से जान-माल के नुकसान को कम करने के लिए मुख्यमंत्री ने उन सभी नदियों में ड्रेजिंग (गाद हटाने) और चैनेलाइजेशन (नदी को एक निश्चित मार्ग देना) का काम करने के निर्देश दिए, जिनके किनारे कस्बे और शहर बसे हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी नदी का जलस्तर ड्रेजिंग की कमी से बढ़ा है, वहां आपदा मानकों के तहत यह काम किया जाए। उन्होंने सभी जिलों से इसकी जल्द से जल्द रिपोर्ट मांगी है।
मुख्यमंत्री ने राहत शिविरों में रह रहे लोगों के लिए बेहतर भोजन, बच्चों के लिए दूध, दवाइयां और बिस्तरों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इससे पहले, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे थराली, धराली, पौड़ी और स्यानाचट्टी समेत राज्य के अन्य हिस्सों में हुए नुकसान का आकलन कर 25 अगस्त तक अनिवार्य रूप से रिपोर्ट भेजें। उन्होंने अगले दो दिनों के लिए जारी ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रहने को भी कहा।
त्वरित कार्रवाई के लिए सराहना
मुख्यमंत्री धामी ने आपदा के तुरंत बाद त्वरित कार्रवाई (क्विक रिस्पॉन्स) करने के लिए जिलाधिकारी संदीप तिवारी के नेतृत्व में पुलिस, जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और सेना सहित सभी राहत दलों की सराहना की। बिजली और संचार सेवा कुछ ही घंटों में बहाल कर दी गई थी, जिसकी भी उन्होंने प्रशंसा की।
सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने बताया कि इस आपदा में करीब 150 लोग प्रभावित हुए हैं। एक 20 वर्षीय युवती की मौत हुई है, जबकि एक व्यक्ति अभी भी लापता है, जिसकी तलाश जारी है।