Traffic Diversion in Dehradun on August 26 Due to Raj Bhawan March
देहरादून, 25 अगस्त 2025 : कांग्रेस पार्टी द्वारा 26 अगस्त को आयोजित राजभवन कूच रैली के चलते देहरादून शहर के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रभावित रहेगा। जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने आमजन की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से इन मार्गों का उपयोग न करें।
डायवर्जन प्लान के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं:
- रैली की तैयारी के दौरान ओरियंट चौक से ग्लोब चौक जाने वाला ट्रैफिक कनक चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- रैली शुरू होने पर, ग्लोब चौक से बहल चौक की ओर जाने वाले वाहनों को पेसिफिक तिराहा से बैनी बाजार की तरफ भेजा जाएगा। रैली के पीछे किसी भी ट्रैफिक को अनुमति नहीं दी जाएगी।
- रैली के बहल चौक पहुंचने के बाद, राजपुर रोड और बैनी बाजार चौक से आने वाले वाहनों को आवश्यकता अनुसार रोका जाएगा या धीरे-धीरे निकाला जाएगा।
- एनेक्सी तिराहा से हाथीबड़कला की ओर किसी भी प्रकार का ट्रैफिक नहीं भेजा जाएगा। यह ट्रैफिक सीएसडी तिराहा और वाटिका तिराहा होते हुए बिंदाल की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- राज प्लाजा के पास रैली पहुंचने पर, राजपुर रोड से कैंट की ओर जाने वाले ट्रैफिक को घंटाघर की ओर मोड़ा जाएगा।
- दिलाराम चौक पर रैली के आगमन पर, कालीदास रोड से आने वाले ट्रैफिक को पथरीयापीर से नेशविला रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
महत्वपूर्ण सूचना:
राजपुर रोड और हाथीबड़कला रोड पर 26 अगस्त को सुबह 11:30 बजे से लेकर रैली समाप्त होने तक ट्रैफिक से बचने की अपील की गई है, ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
डायवर्जन/बैरियर प्वाइंट्स:
- दिलाराम चौक
- एनेक्सी तिराहा
- कालीदास तिराहा
- ओरियंट चौक
- पेसिफिक तिराहा
- ग्लोब चौक
- वाटिका तिराहा