Uttarakhand cabinet expansion : Uttarakhand Cabinet Expansion: Political Buzz After CM Dhami’s Delhi Visit
Uttarakhand cabinet expansion : देहरादून, 25 अगस्त 2025 : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली से लौटते ही सियासत के गलियारों में एक बार फिर अटकैलों का दौर तेज हो गया है। एक बार फिर फिजा में कैबिनेट विस्तार की चर्चा तैरने लगी है। एक बार फिर कई विधायकों और नेताओं की उम्मीदों को पंख लगने लगे हैं। अक्सर जब मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे पर होते हैं तो प्रदेश की सियासत में हलचल तेज होती ही है। इस बार हलचल की खास वजह है कि दिल्ली में चला बैठकों का दौर।
दिल्ली से लौटे धामी ने कैबिनेट विस्तार के बारे स्पष्ट किया कि इस पर शीर्ष स्तर पर विचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी सभी की राय और फीडबैक लेकर ही फैसला लेती है और सही समय आने पर सामूहिक सहमति से निर्णय लिया जाएगा। गौरतलब है कि नियमत: मत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत कुल 12 मंत्री हो सकते हैं, लेकिन अभी पांच पद खाली चल रहे हैं। कई विभागों का अतिरिक्त प्रभार सीएम के पास है। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में भी अब दो वर्ष से कम का समय शेष रह गया है। ऐसे में सभी की निगाहें इस कैबिनेट विस्तार पर लगी हैं।
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों की सफलता से उत्साहित भाजपा इसका श्रेय मुख्यमंत्री धामी की नेतृत्व कुशलता को दे रही है। लेकिन दिल्ली में हुई बैठक में एक सांसद गैर हाजिर रहे तो दूसरे जल्द चले गए। इसके बाद सियासी अटकलों का दौर तेज हो गया। सियासी पंडित इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाने लगेे। हालांकि ये लोग अगले दिन प्रदेश प्रभारी से मिलने पहुंचे और पार्टी ने इन अटकलों को खारिज कर दिया।फिलहाल, सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि मुख्यमंत्री धामी कब और किस तरह अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हैं। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि सियासी संतुलन को कैसे साधा जाता है।