CM Dhami Directs Immediate Relief and Rehabilitation for Tharali and Joshimath
देहरादून, 26 अगस्त 2025 : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में राज्य के आपदा प्रबंधन, प्रशासनिक सुधार और स्थानीय सेवा वितरण को प्रभावी बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। मुख्यमंत्री ने थराली क्षेत्र को धराली की तर्ज़ पर विशेष राहत और पुनर्वास पैकेज प्रदान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि हाल की आपदाओं से प्रभावित थराली के लोगों को तुरंत सहायता पहुंचाई जाए और पुनर्वास कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ किए जाएं। साथ ही, जोशीमठ क्षेत्र में भी राहत और पुनर्निर्माण कार्यों को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए गए।
विधानसभा की रजत जयंती के उपलक्ष्य में आगामी नवंबर माह में दो दिवसीय विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। इस सत्र में राज्य की अब तक की उपलब्धियों, वर्तमान चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
प्रशासनिक सुधारों की दिशा में मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को सुगम सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भविष्य में एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस क्षेत्राधिकारी और बीडीओ कार्यालयों को एक ही परिसर में एकीकृत किया जाएगा। इससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नागरिकों को सरकारी सेवाओं तक एक स्थान पर ही पहुँच मिल सकेगी।
इसके अतिरिक्त, ग्राम स्तर पर सेवा वितरण को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि सप्ताह में एक दिन पंचायत भवन में पंचायत सचिव, ग्राम विकास अधिकारी, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। इससे ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर ही आवश्यक सेवाएं समयबद्ध रूप से उपलब्ध हो सकेंगी।
मुख्यमंत्री ने इन सभी निर्णयों के त्वरित और प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि जनहित से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगौली, अपर पुलिस महानिदेशक ए. पी. अंशुमन, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते और अपर सचिव बंशीधर तिवारी उपस्थित रहे।