CM Dhami Announces Rs 5 Lakh Relief Package for Pauri Disaster Victims
देहरादून, 26 अगस्त 2025 : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी में 6 अगस्त को हुई प्राकृतिक आपदा के पीड़ितों के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि इस आपदा में जिन लोगों के घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उन्हें 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा, मृतकों के परिजनों को भी 5-5 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह राहत पैकेज धराली और थराली में हुई आपदाओं की तर्ज पर ही दिया जाएगा। सहायता राशि का एक हिस्सा एसडीआरएफ (SDRF) के मानकों के तहत और शेष राशि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को जल्द से जल्द इस दिशा में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं ताकि पीड़ितों को तुरंत सहायता मिल सके।
गौरतलब है कि 6 अगस्त को पौड़ी तहसील के सैंजी और रैदुल गांवों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ था, जिससे कई आवासीय भवनों और कृषि भूमि को भारी नुकसान पहुंचा था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया और उनके लिए रहने और भोजन की व्यवस्था की।
बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार इस मुश्किल समय में प्रभावितों के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने उत्तरकाशी, चमोली और पौड़ी के जिलाधिकारियों द्वारा आपदा के दौरान किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि प्रभावितों का बेहतर पुनर्वास किया जाएगा और इस कार्य में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। मुख्यमंत्री ने कहा, “आपदा प्रभावित हमारे अपने लोग हैं, और उनके साथ राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी मजबूती से खड़ी है।”