CM Dhami Directs Expert Team to Study Tharaali Disaster Causes
देहरादून, 26 अगस्त 2025 : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जिले के थराली में 22 अगस्त को हुई आपदा के कारणों का पता लगाने के लिए एक विशेषज्ञ दल को मौके पर भेजने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह धराली में आपदा के कारणों का अध्ययन किया गया था, उसी तरह थराली में भी व्यापक सर्वेक्षण कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि यह समझना बेहद जरूरी है कि हिमालयी क्षेत्र में ऐसी घटनाएं बार-बार क्यों हो रही हैं और इतना अधिक मलबा पानी के साथ बहकर नीचे कैसे आ रहा है।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद, आपदा प्रबंधन और पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि विशेषज्ञों की यह टीम जल्द ही थराली का दौरा करेगी। इस दल में भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण, वाडिया हिमालय भू-विज्ञान संस्थान, रुड़की स्थित राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान, उत्तराखण्ड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र, केंद्रीय जल आयोग और सिंचाई विभाग के विशेषज्ञ शामिल होंगे।
यह टीम विशेष रूप से नगर पंचायत थराली के राडीबगड़ में तहसील कार्यालय, आवासीय परिसर, कोटड़ीप, थराली बाजार, चैपड़ों और सगवाड़ा में बाढ़ और भूस्खलन के कारणों का अध्ययन करेगी। साथ ही, भविष्य में ऐसी आपदाओं को रोकने के लिए न्यूनीकरण के उपाय भी सुझाएगी। संबंधित संस्थानों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने विशेषज्ञों को नामित कर तुरंत चमोली के जिलाधिकारी को रिपोर्ट करें।