Car Seized, Three Fined for Dangerous Stunt While Making Reels in Tehri
टिहरी में चलते वाहन की छत पर चढ़कर बना रहे थे रील, पुलिस ने बना दी रेल
टिहरी, 27 अगस्त 2025 : सोशल मीडिया पर ‘रील’ बनाने के जुनून में यातायात नियमों को ताक पर रखना तीन युवकों को महंगा पड़ गया। टिहरी से ऋषिकेश जाते समय एक कार की छत पर बैठकर खतरनाक स्टंट कर रहे तीन युवकों का पुलिस ने नागण में चालान कर दिया। पुलिस ने न केवल वाहन को सीज किया, बल्कि उन पर भारी जुर्माना भी लगाया।