Uttarakhand Chief Secretary Reviews Dharali Disaster Relief & Rehabilitation Efforts
धराली आपदा के प्रभावितों केे पुनर्वास में जुटी सरकार
देहरादून, 27 अगस्त 2025 : मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने हाल ही में प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों, विशेषकर धराली के लिए चल रहे राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने आपदा प्रभावितों को तुरंत राहत पहुँचाने के लिए कई अहम निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्र में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के अस्थायी रूप से डूबे हुए हिस्से के लिए तत्काल वैकल्पिक मार्ग बनाने और अन्य पैदल मार्गों को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में आपदा प्रभावितों की तात्कालिक जरूरतों के साथ-साथ उनके दीर्घकालिक पुनर्वास पर भी जोर दिया गया। श्री बर्द्धन ने प्रभावितों की आजीविका सुनिश्चित करने के लिए एप्पल मिशन, कीवी मिशन, और होम स्टे जैसी योजनाओं के तहत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने पशुधन हानि का मुआवजा तुरंत वितरित करने के लिए कहा। कृषि उत्पादों के लिए बाजार उपलब्ध कराने हेतु उत्तराखंड हॉर्टीकल्चर बोर्ड और मंडी परिषद को सक्रिय किया गया है, ताकि किसानों को उनके उत्पादों की सही कीमत मिल सके।
मुख्य सचिव ने आपदा में नष्ट हुए प्रमाणपत्रों और दस्तावेजों के लिए मल्टीपर्पज कैंप लगाने और लापता लोगों के लिए सिविल डेथ के प्रमाणीकरण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने स्कूली, अस्पतालों और आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए तत्काल प्रीफैब भवन बनाने के निर्देश दिए ताकि प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सेवाएं जल्द से जल्द बहाल हो सकें। इन निर्देशों से यह स्पष्ट है कि सरकार आपदा प्रभावितों को तत्काल सहायता के साथ-साथ उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है।